Maharashtra : चंद्रपुर में बाघ के हमले में महिला की गई जान, 3 दिनों में पांचवीं मौत
Chandrapur Maharashtra News : पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सोमवार सुबह एक बाघ के हमले में 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। 3 दिनों में बाघ के हमले में जान गंवाने वाली यह पांचवीं महिला है। वह महिला अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ जंगल में तेंदू पत्ता इकट्ठा कर रही थी। शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार को प्रारंभिक मुआवजा दिया जाएगा और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतिम मुआवजा दिया जाएगा।
एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले तीन दिनों में बाघ के हमले में जान गंवाने वाली यह पांचवीं महिला है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भदुरनी गांव निवासी भुवनेश्वरी भेंद्रे (30) पर सुबह करीब सात बजे एक बाघ ने उस समय हमला किया, जब वह अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ जंगल में तेंदू पत्ता इकट्ठा कर रही थी।
यह घटना ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के बफर जोन के अंतर्गत मुल रेंज में घटी। अधिकारी ने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार को प्रारंभिक मुआवजा दिया जाएगा और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतिम मुआवजा दिया जाएगा। पिछले तीन दिनों में जिले में बाघ के हमलों में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
दस मई को सिंदेवाही वन क्षेत्र में तेंदू पत्ता इकट्ठा करते समय तीन महिलाओं को बाघ ने मार डाला था। अगले दिन मुल तहसील अंतर्गत चिचपल्ली रेंज में तेंदू पत्ता इकट्ठा करते समय 65 वर्षीय एक महिला की बाघ के हमले में मौत हो गई थी। तेंदू पत्ता का उपयोग 'बीड़ी' बनाने के लिए किया जाता है और इन पत्तों को इकट्ठा करना इस क्षेत्र में आय का एक प्रमुख स्रोत है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour