Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि पाकिस्तान सेना के 35 से 40 जवान और अफसर मारे गए। प्रेस ब्रीफिंग में कहा गया कि हमारे जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की आर्मी को भारी नुकसान हुआ। पुलवामा हमले का भी हमने बदला लिया, पुलवामा हमले में शामिल जैश और लश्कर के आतंकियों को ढेर किया। जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे आतंकी शामिल थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था। हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना। यह बहुत बड़ी समस्या में थे। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था। हमने इस ऑपरेशन में सिर्फ आतंकवादियों को टारगेट किया। हमने 9 ठिकानों को एजेंसियों के जरिए पहचाना। कुछ पीओके में थे और कुछ पाकिस्तान में थे। मुरीदके लश्कर का हेडक्वार्टर था। अजमल कसाब, डेविड हेडली ने यहीं ट्रेनिंग ली थी।
डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑफरेशन एयरमार्शल भारती ने बताया कि हमने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज को कम किया जा सके। मुरीदके के टेररिस्ट कैंप में हवा से सतह पर मार करने वाली 4 टारगेटेड मिसाइल से हमला किया और उसे न्यूट्रलाइज्ड किया। Edited by: Sudhir Sharma