• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. honda launches cb650r and cbr650r two new amazing bikes with e clutch technology know price
Last Modified: सोमवार, 12 मई 2025 (17:33 IST)

Honda CB650R : बिना क्लच दबाए बदलें गियर, ई-क्लच टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई होंडा की सस्ती बाइक

Honda CB650R : बिना क्लच दबाए बदलें गियर, ई-क्लच टेक्नोलॉजी  के साथ लॉन्च हुई होंडा की सस्ती बाइक - honda launches cb650r and cbr650r two new amazing bikes with e clutch technology know price
प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग के क्षेत्र को नए आयाम देते हुए होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एडवांस्ड ई-क्लच टेक्नोलॉजी से लैस मिडल-वेट 650सीसी मोटरसाइकिल 2025 सीबी650 आर और सीबीआर650आर को लॉन्च किया है।

इसकी बिग विंग डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई 2025 के अंतिम सप्ताह से डिलीवरी की योजना है। सीबी650आर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपए और सीबीआर650 आर की कीमत 10.40 लाख रुपए है। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स पहले वाले मॉडल की तरह ही है।
ई-क्लच टेक्नोलॉजी क्या है 
यह सिस्टम राइडर को क्लच लीवर इस्तेमाल किए बिना ही स्मूद गियर शिफ्टिंग करने देता है। बाइक को स्टार्ट, स्टॉप और गियर बदलने के लिए अब क्लच दबाने की आवश्यकता नहीं होती। यह सब कुछ बाइक खुद से ऑटोमैटिक तरीके से कर लेती है। स बाइक में क्लच लीवर और गियर शिफ्टर अब भी मौजूद हैं, जिससे चालक अपनी मर्जी से बाइक को मैनुअल कंट्रोल कर सकता है। बाइक में ई-क्लच सिस्टम बाइक में लगभग 2.8 किलो वजन अतिरिक्त जोड़ता है।
 
कैसा है बाइक का इंजन
होंडा की नई बाइकों में 649 सीसी का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 94 बीएचपी की पावर 12,000 RPM पर और 63 एनएम का टॉर्क 9,500 RPM पर देता है। दोनों बाइक CB650R और CBR650R 2025 मॉडल में आपको ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। 
 
कंपनी के विक्रय एवं विपणन निदेशक योगेश माथुर ने कहा कि हम इंडियन राइडर्स के लिए नई सीबी650आर और सीबीआई650 आर को लेकर बहुत उत्साहित हैं, अब ये क्रांतिकारी ई-क्लच टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई हैं। इनके स्टैंडर्ड संस्करणों को पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिला था, और ई-क्लच एडिशन से ये एक्सपीरियंस और भी एडवांस होगा। ये मोटरसाइकिल्स परफॉर्मेंस, ईज़ और इनोवेशन का परफेक्ट बैलेंस ऑफर करती हैं। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ये हैं दुनिया के सबसे मीठे आम, गिनीज बुक में दर्ज है नाम