शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SP leader ramjilal suman controversial statement
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (12:50 IST)

सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ

ramjilal suman
Ramjilal Suman news in hindi : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सोमवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो और यदि उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश आ रहे हैं। मैदान तैयार है, हो जाएं दो-दो हाथ। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में प्रचार कर देना, बड़ा खतरनाक मामला है। यदि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है, तो हमें ये कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो और यदि उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।
 
रामजीलाल सुमन इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है, जरा यह भी बता दो? उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के मुसलमानों ने तो कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना, वो तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते हैं।
 
सपा सांसद ने करणी सेना पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो 3 सेनाएं ही सुनी थी। मगर अब हमारे यहां चौथी सेना बन गई है। अगर इन्हें सच में देश से प्यार है, तो चीन से कब्जा छुड़वाने जाएं। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने नक्शे में दिखाता है, वहां जाकर लड़ाई करें।
 
पिछले दिनों रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था। उन्होंने दावा किया था कि बाबर को हिंदुस्तान में राणा सांगा ने ही बुलाया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हो तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा का औलाद हो। इस बयान काफी बवाल मचा था। करणी सेना ने सपा सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की थी। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल डेवलपमेंट सप्ताह (15-21 अप्रैल, 2025 तक)