शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSSs big remark after Nagpur violence Aurangzeb not relevant today
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 19 मार्च 2025 (17:52 IST)

Nagpur Violence पर आया RSS का पहला बयान, औरंगजेब की कब्र को लेकर कही बड़ी बात

nagpur violence
नागपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान सामने आया है। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने नागपुर में हाल में हुई हिंसा की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए हानिकारक है। आंबेकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि 17वीं सदी का मुगल बादशाह औरंगजेब आज के संदर्भ में प्रासंगिक नहीं है।
 
आंबेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की आगामी तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ (एबीपीएस) से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की । एबीपीएस 21-23 मार्च को यहां आयोजित होने वाली है।
आरएसएस के संचार प्रमुख ने अशांति पर संगठन के रुख से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है और मुझे लगता है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और इसलिए वह इसकी विस्तृत जांच करेंगी।’’यह पूछे जाने पर कि क्या औरंगजेब की कब्र को दूसरी जगह स्थापित किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, "नहीं, यह प्रासंगिक नहीं है।"
 
सोमवार को मध्य नागपुर में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया। दरअसल एैसी अफवाह फैल गई थी कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान एक समुदाय की पवित्र पुस्तक को जला दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, हिंसा में तीन डीसीपी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव और आगजनी के सिलसिले में अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनपुट भाषा 
ये भी पढ़ें
UP : बरसाना रोप-वे की 3 ट्रॉलियां हुईं बेकाबू, आधार स्टेशन से टकराईं