• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No entry for any ship flying Pakistani flag in India
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 3 मई 2025 (17:37 IST)

पाकिस्तानी झंडे लगे हर शिप की भारत में No entry, आतंक के आका को एक और झटका

पाकिस्तानी झंडे लगे हर शिप की भारत में No entry, आतंक के आका को एक और झटका - No entry for any ship flying Pakistani flag in India
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत शनिवार को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों को भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्णय की घोषणा की। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
 
सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक निर्देश के अनुसार, पाकिस्तान के झंडे वाले किसी भी जहाज को भारतीय बंदरगाहों पर जाने से रोक दिया गया है, जबकि भारतीय झंडे वाले जहाजों को भी पाकिस्तान के बंदरगाहों पर ठहरने से रोक दिया गया है।
 
सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि यह आदेश ‘सार्वजनिक हित में और भारतीय जहाजरानी के हित में भारतीय संपत्तियों, कार्गो और संबंधित बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए’ लागू किया गया है। यह निर्देश तुरंत प्रभावी हो गया है और अगली सूचना तक लागू रहेगा।
भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। सरकार ने पाकिस्तान से हर तरह के माल के सीधे या किसी अन्य देश से आयात पर भी रोक लगा दी है और पाकिस्तान के किसी माल को भारत के रास्ते किसी दूसरी जगह भेजने पर रोक लगा दी गई है।
 
पहलगाम आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। आतंकवादियों ने चुन चुन कर वहां नरसंहार किया था। भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान की शह पर काम करने वाले आतंकवादियों को दोषी ठहराया है। Edited by: Sudhir Sharma इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra : कड़ी सुरक्षा में होगी अमरनाथ यात्रा, सेना का सारा जोर दक्षिण कश्मीर पर