• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. how should people get themselves prepared for the india pakistan war
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (18:17 IST)

Operation sindoor : भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो क्या-क्या चीजें आपके पास होना जरूरी है, क्या रखें सावधानियां

Operation sindoor : भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो क्या-क्या चीजें आपके पास होना जरूरी है, क्या रखें सावधानियां - how should people get themselves prepared for the india pakistan war
India Pakistan Tensions : भारतीय बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा समूहों के मुख्यालयों को निशाना बनाया। आज भारत 244 जगहों पर नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल करेगा। कुल मिलाकर पाकिस्‍तान को अब युद्ध की आहट और करीब से सुनाई देने लगी है। अगर युद्ध हुआ तो आपको कौनसी वस्तुएं आपके पास होनी चाहिए और आपको क्या सावधानियां बरतनी होगी। 
 
काम की वस्तुएं जो आपके पास होनी चाहिए  
1. लालटेन : मोमबत्ती कुछ देर जलने के बाद बुझ जाती है, लेकिन लालटेन बहुत देर तक जलती है। इसी के साथ आपके पास टॉर्च भी होना चाहिए। आपके मोबाइल में भी टार्च होता है, उसे भी चार्ज करके रखें।
 
2. पोर्टेबल गैस स्टोव : गैस चूल्हा और इलेक्ट्रीक चूल्हा युद्ध में किसी काम का नहीं रहेगा तब आपको पोर्टेबल गैस स्टोव काम आएगा जिन पर आसानी से खाना पकाया जा सकता है। यह छोटी कैन में भरी गैस से आपका खाना पका सकते हैं। हालांकि इसे लंबे समय तक नहीं चलाया जा सकता है। सिगड़ी बनाकर भी त्वरीत खाना बनाया जा सकता है। 
    
3. मल्टीपल पेचकस : यह बहुत काम की चीज है। आपके मशीनरी बॉक्स में इस पेचकश का होना बहुत जरूरी है। इसी के साथ ही आप मल्टीपल ड्रिल मशीन भी रख लें तो अच्छा है।
 
4. माचिस और लाइटर : किसी भी आपात स्थिति के लिए आपके पास माचिस और लाइटर होना जरूरी है। आपातकाल में आग जलाने के लिए यह बहुत काम का है।    5. 5. फोल्डिंग डंडा :  मजबूत प्लॉस्टिक या स्टीक का एक ऐसा फोल्डिंग स्टीक जो आधे हाथ बराबर का होता है, लेकिन जब इसे खोला जाए तो यह लगभग 4 से 5 फुट का हो सकता है। यह भी बहुत काम का है। 
 
5. घट्टी, सिलबट्टा और खल बत्ता : अब आजकल घरों में आनाज पीसने की छोटी घट्टी नहीं मिलती हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी यह पाई जाती है। इसी तरह मसाला आदि पीसने का पत्थर, या खलबत्ता भी बहुत काम का होता है
 
6. कंपास :  उत्तर और दक्षिण दिशा बताने वाला जेब में रखने वाला एक छोटा सा गोल कंपास या यंत्र बहुत काम का होता है। यह आपको बताएगा कि किस दिशा में उत्तर और किस दिशा में दक्षिण है। इससे से आप अपनी स्थिति का पता लगा सकते हैं। यह यंत्र किसी गाइड की तरह काम आएगा।
  
7. खाद्य सामग्री : भले ही युद्ध हो या न हो लेकिन आपके पास पर्याप्त किराना सामान सुरक्षित रखने की जगह होना चाहिए और पानी का स्टॉक भी होना चाहिए। सूखे मेवे यानी कि काजू, बादाम, मूंगफली, अखरोट, पिस्ता आदि। इसी के साथ ही चना, गुड़, अचार, सत्तू आदि ऐसे खाद्य पदार्थ रखें जो कभी खराब नहीं होते हैं। 9.  मेडिकल किट : आपको अपने पास मेडिकल किट रखना भी जरूरी है।  ताकि किसी चोट या छोटी-मोटी जख्म का इलाज किया जा सके। जरूरी दवाइयां भी अपने पास रखें।  
 
8. कैश भी रखें : इमरजेंसी में मोबाइल और डिजिटल ट्रांजैक्शन फेल हो सकते हैं। इसलिए अपने पास कुछ मात्रा में कैश भी रखें। 

क्या रखें सावधानियां : भीड़ भरे इलाके से दूर रहें। सरकार की गाइडलाइन को फॉलो  करें। किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाना चाहिए और किसी अफवाह के झांसे नहीं आन चाहिए। स्वविवेक का उपयोग करें। घबराएं नहीं और किसी भगदड़ में शामिल न होकर शांति एवं समझदारी से काम लेना चाहिए। अपने बच्चों को सही शिक्षा देकर युद्ध से सुरक्षित रहने के तरीके बताना चाहिए। आपको अपने घर के जरूरी कागजात, गोल्ड और कैश को सुरक्षित तरीके से रखना चाहिए।
Edited by: Sudhir Sharma