LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार का सर्वोच्च बलिदान
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तबाही के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एलओसी पर बुधवार की सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है।
भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार का सर्वोच्च बलिदान को प्राप्त हो गए।
हमारे जम्मू-कश्मीर संवाददाता सुरेश डुग्गर के मुताबिक एलओसी पर पुंछ और टंगधार में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 16 नागरिक मारे गए और 150 से ज्यादा घायल हो गए।
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मां भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्माजी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान द्वारा भारी मोर्टार गोलाबारी और तोपखाने की गोलीबारी में एक महिला और चार बच्चों सहित कम से कम 16 नागरिक मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए।
सीमा पार से गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के तुरंत बाद शुरू हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से रातभर की गई भारी गोलीबारी में पुंछ सेक्टर में एक महिला, चार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा पार से दागे गए मोर्टार शेल के घर में फटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी 13 साल की बेटी घायल हो गई।” Edited by: Sudhir Sharma