बढ़ रही हैं हार्टअटैक की घटनाएं, चिकित्सकों ने लोगों को दी यह सलाह
Doctor's advice on heart attack : हाल के महीनों में नृत्य करते, गाड़ी चलाते या टहलते समय लोगों को दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे इस स्थिति की अप्रत्याशितता को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आग्रह किया है। चिकित्सा विशेषज्ञ इन स्थितियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर देते हैं, जिसमें रोजमर्रा के तनाव व दबावों से निपटने के लिए प्रभावी तरीके शामिल होने चाहिए।
नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल के कार्डियक साइंसेज के अध्यक्ष डॉ. अजय कौल ने बताया, अचानक दिल का दौरा पड़ना आमतौर पर अंतर्निहित हृदय रोग का संकेत होता है, जैसे कोरोनरी धमनी रोग या हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, जिसका पता नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से लगाया जा सकता है।
डॉ. कौल ने कहा, व्यायाम ऐसे व्यक्तियों के लिए घातक हो सकता है। बिना यह जाने कि आपका हृदय कितना स्वस्थ है, जिम जाने जैसी कठोर शारीरिक गतिविधि समस्या बन सकती है, जिससे रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी आ सकती है तथा अचानक हृदयाघात हो सकता है।
उन्होंने कहा, इसलिए मैं जिम जाने से पहले मेडिकल जांच कराने की दृढ़ता से सलाह देता हूं ताकि पता चल सके कि कौनसे व्यायाम उपयुक्त हैं और कौन से नहीं। पिछले कुछ सप्ताहों में गाड़ी चलाते समय या किसी समारोह में नृत्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं सामने आई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य शोधकर्ता विकास केशरी ने कहा, युवा और वृद्ध दोनों के लिए हृदयाघात के जोखिम कारक समान रहते हैं, फिर भी अधिक संख्या में युवाओं के प्रभावित होने की प्रवृत्ति इन जोखिम कारकों के प्रारंभिक अवस्था में होने को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, हालांकि लोग स्वास्थ्य पर उचित ध्यान नहीं देते और नियमित जांच नहीं कराते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ इन स्थितियों से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर देते हैं, जिसमें रोजमर्रा के तनाव व दबावों से निपटने के लिए प्रभावी तरीके शामिल होने चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour