शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP attacks Rahul Gandhi in National Herald case
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:44 IST)

BJP ने EC पर राहुल गांधी की टिप्पणी को बताया नेशनल हेराल्ड मामले से ध्यान भटकाने का हथकंडा

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत के आंकड़ों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग पर हमला किया था जिसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की

rahul gandhi
BJP attacks Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे 'नेशनल हेराल्ड' मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गांधी परिवार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया।
 
गांधी परिवार ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी : कोहली ने कहा कि गांधी परिवार ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है जबकि दूसरी ओर (पी) चिदंबरम जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बचाव में दलीलें पेश करने में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग, भारत में लोकतंत्र और चुनावों के आयोजन को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी यह साबित करती है कि कांग्रेस देश की संस्थाओं पर हमला करके 'नेशनल हेराल्ड' मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।ALSO READ: देश को बदनाम कर चुनाव नहीं जीता जा सकता, राहुल गांधी को CM फडणवीस ने दी ये सलाह
 
चुनाव आयोग का रिकॉर्ड बेदाग : कोहली ने कहा कि चुनाव आयोग का रिकॉर्ड बेदाग है और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कई लोग चुनाव जीते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक एवं व्यक्तिगत हितों के लिए भारत की संस्थाओं पर भी निशाना साधने को तैयार हैं।ALSO READ: राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं, कोर्ट ने मोदी सरकार से मांगी रिपोर्ट, दिया 10 दिन का समय
 
राहुल ने पिछले रविवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग पर समझौता कर लेने का आरोप लगाया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत के आंकड़ों का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग पर हमला किया था जिसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें 'देशद्रोही' बताया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta