Latest News Today Live Updates in Hindi: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गांधी सागर अभ्यारण्य में कूनो नेशनल पार्क से लाए गये दो अफ्रीकी चीतों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा। डॉ. यादव ने नीमच जिले के बासीगांव में चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांधी सागर अभयारण्य में कूनो नेशनल पार्क से लाए गए दो अफ्रीकी चीतों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा।पल पल की जानकारी...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बक्सर के दलसागर स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह बक्सर में जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे क्योंकि शाम को उनके कुछ कार्यक्रम निर्धारित हैं। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले खरगे का बिहार दौरा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बक्सर में रैली के बाद पटना में भी एक सभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईस्टर पर लोगों को बधाई देते हुए रविवार को कामना की कि यह पवित्र अवसर सभी को आशा, नवीनीकरण और करुणा की प्रेरणा दे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि सभी को ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएं। यह ईस्टर विशेष है, क्योंकि दुनिया भर में जुबली वर्ष को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र अवसर प्रत्येक व्यक्ति में आशा, नवीनीकरण और करुणा की प्रेरणा दे। चारों ओर आनंद और सद्भाव हो।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने जूनियर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रमेश नागपुरी को डोपिंग में मिलीभगत के लिए निलंबित कर दिया है, जबकि सात एथलीट भी परीक्षणों से बचने के कारण निलंबित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए यह करारा झटका है क्योंकि इसके अलावा दो अन्य कोच करमवीर सिंह और राकेश को भी डोपिंग से जुड़े मामलों में निलंबित कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के धर्म कुंड गांव में रविवार को बादल फटने अचानक बाढ़ आ गई। हादसे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई वाहन पानी में बह गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ प्रभावित गांव में प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
ALSO READ: रामबन में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया
संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे में स्थानीय दुकानों के आसपास दीवारों पर 'गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त' लिखे पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 से 7 लोगों की पहचान की गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे। वेंस ऐसे समय में भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे जब कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बक्सर में रैली में कहा, भाजपा के नेता बिहार के लोगों को बहका नहीं सकते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के बीच 'अवसरवादी' गठबंधन बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। खरगे ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए भाजपा, आरएसएस की साजिश है। आरएसएस और भाजपा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के पक्ष में नहीं।
खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल के खिलाफ ईडी का आरोपपत्र कांग्रेस को निशाना बनाने का प्रयास है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गांधी सागर अभ्यारण्य में कूनो नेशनल पार्क से लाए गये दो अफ्रीकी चीतों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा। डॉ यादव ने नीमच जिले के बासीगांव में चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांधी सागर अभयारण्य में कूनो नेशनल पार्क से लाए गए दो अफ्रीकी चीतों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा। दोनों चीते प्रभाष और पावक की उम्र लगभग 6 वर्ष है। चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश में गांधी सागर अभयारण्य दूसरा स्थान है जहां चीतों को सफल और सुरक्षित शिफ्ट किया गया है।