• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 12 may 2025 live updates
Last Updated : सोमवार, 12 मई 2025 (17:49 IST)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी - Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 12 may 2025 live updates
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव से लेकर भारत में युद्ध को लेकर हो रही राजनीति तक। गैंगरेप से लेकर भारत पाकिस्तान में आज होने वाली चर्चा तक जानिए सभी ताजा खबरें। आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भारत पाक तनाव पर बोलेंगे। एक क्लिक पर सिर्फ वेबदुनिया पर।
 

05:48 PM, 12th May
डीजीएमओ स्तर की बातचीत : भारत पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत। भारत के राजीव घई और पाकिस्तान के काशिफ अब्दुल्ला के बीच हुई बातचीत। सीजफायर के बाद पहली बार हुई बातचीत। 

04:32 PM, 12th May
आज रात 8 बजे मोदी का संबो‍धन : ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को रात 8 बजे देश को पहली बार संबोधित करेंगे। इस दौरान वे आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपने विचार रख सकते हैं। 

04:29 PM, 12th May
डीजीएमओ स्तर की वार्ता : भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत सोमवार शाम को होगी। हॉटलाइन पर होने वाली यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। बातचीत को कुछ घंटे के लिए टालने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सहमति बनाने की घोषणा की थी।

10:55 AM, 12th May
बॉर्डर पर बीती रात रही शांति, कोई गोलाबारी नहीं: भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान को अक्ल आ गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना या गोलीबारी की खबर नहीं है। ये हाल के दिनों में पहली शांत रात है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यानी बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के हमले की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है। 

10:45 AM, 12th May
22000 करोड़ के स्पेस सर्विलांस सिस्टम से भारत बढ़ाएगा जासूसी ताकत : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने आतंकवादियों पर पैनी नजर रखने के लिए अपने सिस्टम और दुरुस्त करने का फैसला किया है। दरअसल, आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर ही ये ऑपरेशन चलाया गया। अब भारत सरकार ने अपनी इस खुफिया जानकारी जुटाने की ताकत और मजबूत करने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। भारत खुफिया सैटेलाइट्स सिस्टम पर काम करने जा रहा है, जिससे आतंकवादी ठिकानों के भीतर तक नजर रखी जा सकेगी। इतना ही ही नहीं, ये सैटेलाइट्स भारत की सीमाओं पर नजर रखेंगे। विशेषतौर से पाकिस्तान की गतिविधियों को ट्रैक करना इनका काम होगा। इसके अलावा ये सैटेलाइट्स प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ या भूकंप के दौरान भी मदद करेंगे।

10:44 AM, 12th May
Earthquake in Tibet: तिब्बत में आज रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए। हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है। भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इससे पहले 9 मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन जान-माल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से समय-समय पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

10:43 AM, 12th May
रातभर चलती कार में गैंगरेप: नोएडा, मेरठ, हापुड़ से बुलंदशहर तक दो युवतियों के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया। यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने नाबालिंग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर चलती कार में उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक कार में ले गए और उसके साथ बलात्कार दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी दोस्त को चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिसकी गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई। 7 मई को पीड़िता ने खुर्जा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 6 मई को उसके दोस्त संदीप और अमित ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे कार में बिठाया। इस दौरान उसकी एक और सहेली कार में मौजूद थी।