गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Kunal Kamra did not appear before Mumbai Police
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (14:39 IST)

तीसरी बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कामरा

कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक 'पैरोडी' गाई थी जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था।

तीसरी बार समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कामरा - Kunal Kamra did not appear before Mumbai Police
Kunal Kamra News: 'स्टैंडअप कॉमेडियन' कुणाल कामरा (Kunal Kamra) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दर्ज मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के समक्ष पेश नहीं हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।ALSO READ: पुलिस का कुणाल कामरा को तीसरा समन, 5 अप्रैल को बुलाया

अधिकारी ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब कामरा समन जारी किए जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। खार पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।ALSO READ: कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश
 
कामरा ने शिंदे पर कटाक्ष किया था : कामरा ने अपने एक कार्यक्रम में एक 'पैरोडी' गाई थी जिसमें शिवसेना में विभाजन के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया गया था। यह कार्यक्रम खार के एक होटल में स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को स्टूडियो और उस होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां यह स्टूडियो स्थित है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरी बार समन भेजकर 5 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था।ALSO READ: संजय राउत ने की केंद्र सरकार से मांग, कुणाल कामरा को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए
 
कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत : खार पुलिस का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में दूसरे समन पर कामरा के पेश नहीं होने पर माहिम स्थित उनके आवास पहुंचा था। मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं। नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में 'कॉमेडियन' के खिलाफ दर्ज 3 प्राथमिकियां खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दी गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने की वार्ता, रक्षा साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए