शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Banaskantha assistance of Rs 2 lakh each to the families of the deceased
Last Updated : मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (23:24 IST)

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

कहा कि मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए तथा घायल श्रमिकों को दिए जाएंगे 50-50 हजार रुपए

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता - Banaskantha assistance of Rs 2 lakh each to the families of the deceased
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) स्थित पटाखा फैक्टरी हादसे में मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए तथा घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।


 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय के लिए दुर्घटनास्थल पर (बनासकांठा) भेजा गया है।ALSO READ: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग, 18 की मौत

उन्होंने कहा है कि संकट की इस दु:खद घड़ी में हमारी सरकार सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। पीड़ितों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार