शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting claims Punjab triumph over Kolkata as his best coaching feat
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (16:45 IST)

112 रनों के लक्ष्य का बचाव करना मेरे IPL Coaching की सर्वश्रेष्ठ जीत: पोंटिंग

112 रनों के लक्ष्य का बचाव करना मेरे IPL Coaching की सर्वश्रेष्ठ जीत: पोंटिंग - Ricky Ponting claims Punjab triumph over Kolkata as his best coaching feat
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे छोटे 112 रनों लक्ष्य का बचाव एक रिकॉर्ड है और यह उनके कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को पंजाब किंग्स के 112 रन के छोटे से लक्ष्य को भेदने में असफल रही और 95 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत हासिल की थी।

पोंटिंग ने इस जीत को ‘सीजन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण’ बताते हए कहा, “अभी भी मेरे हृदय की गति बढ़ी हुई है। शायद यह 200 से ऊपर का होगी। 50 की उम्र में मैं ऐसे मैच और नहीं चाहता। यह दिखाता है कि क्रिकेट कितना मजेदार खेल है। तीन दिन पहले ही हम 246 के लक्ष्य को नहीं भेद पाये थे और तीन दिन बाद ही हमने 112 रन के स्कोर को बचा लिया। दूसरी पारी शुरू होने से पहले मैंने लड़कों से कहा था कि कई बार छोटे लक्ष्य बहुत मुश्किल होते हैं। विकेट उतना आसान नहीं था और मुझे लग रहा था कि मैच फंसेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “आज रात युज़वेंद्र चहल की बेहतरीन रात थी। उन्होंने शानदार स्पेल किया। आज के मैच से पहले उनका फ़िटनेस टेस्ट हुआ था क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच के अभ्यास सत्र से पहले मैंने उनकी आंखों में आंख डाला और उनसे पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?', उन्होंने कहा- 'हां, मैं शत-प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने का मौका।' इसके बाद उन्होंने क्या शानदार गेंदबाज़ी की।”

उन्होंने कहा, “इस मैच में मैच-अप के कारण अर्शदीप (सिंह) की जगह मार्को (यानसन) और (जेवियर) बार्टलेट ने नई गेंद संभाली। हमने बात की अगर ऐसे मैचों में जीत मिलती है तो यादगार होती है। अगर हम जीत दर्ज कर लेते हैं तो ऐसी जीत में लगभग सभी का योगदान होगा। मैंने कई आईपीएल मैचों में कोचिंग की है, लेकिन यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
RCB के जितेश शर्मा ने अपने पॉजिशन पर बैटिंग करते हुए 30-40 रन को बताया अर्द्धशतक