शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata Knight Riders batsmen fails in investigation of bat after dismal outing
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (15:15 IST)

मैच के बाद जांच में भी फेल कोलकाता वालों के बल्ले, टीम हुई शर्मसार

जांच में नहीं पास हुआ नारायण और एनरिक नाटर्जे का बल्ला

मैच के बाद जांच में भी फेल कोलकाता वालों के बल्ले, टीम हुई शर्मसार - Kolkata Knight Riders batsmen fails in investigation of bat after dismal outing
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मुकाबले में सुनील नारायण और एनरिक नाटर्जे का बल्ला जांच में फेल रहा।

आईपीएल के 31वें मुकाबले में मंगलवार को रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरु होने पर सलामी बल्लेबाज नारायण का बल्ला जांचा गया। जांच के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा गया। उनका बल्ला सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार करने में विफल रहा।

इस दौरान खालिद ने नारायण के साथ खड़े रघुवंशी का बल्ला भी गौर से देखा। रघुवंशी का बल्ला इस जांच में पास रहा। पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नारायण ने अपनी पारी में चार गेंदों में पांच रन बनाए। वहीं रघुवंशी केकेआर की ओर से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
Kolkata Knight Riders
केकेआर की ओर से नॉटर्जे अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे लेकिन वह जिस बल्ले के साथ मैदान में उतरे थे उसे वापिस भेज दिया गया क्योंकि टीवी कॉमेंटेटर्स के अनुसार अंपायर्स मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार की जांच में उनका बल्ला फेल हो गया। यह घटना 16वें ओवर में हुई, इसके बाद सब्सिट्यूट रहमानउल्लाह गुरबाज नॉटर्जे के लिए अतिरिक्त बल्ले लेकर आएं। हालांकि वह इस बल्ले से एक भी गेंद नहीं खेल पाये स्ट्राइक पर खड़े आंद्रे रसल अगली ही गेंद पर बोल्ड आउट हो गये।

उल्लेखनीय है कि नियमों के अनुसार किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी, मोटाई 6.7 सेमी, किनारे की चौड़ाई चार सेमी तथा लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
उससे बहुत बदबू आ रही है, टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट लगाने कहा, हारी गेम