RCB के जितेश शर्मा ने अपने पॉजिशन पर बैटिंग करते हुए 30-40 रन को बताया अर्द्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फिनिशर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिए अपनी पारियों की अहमियत बढ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं। जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाए थे।
उन्होंने RCB (Royal Challengers Bengaluru) बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा , अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।
उन्होंने कहा , कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था। लेकिन जब से फिनिशर बना हूं , अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद , 40 रन।
उन्होंने कहा , अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो।
जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और विरोधी बल्लेबाज को बेहतर समझने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा , आपका दिमाग थक जाता है। फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं। (भाषा)