Rupee Dollar Price: रुपए की कीमत 33 पैसे बढ़ी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.05 रुपए हुआ
Rupee Dollar Price: ट्रंप के विभिन्न देशों पर लगाए गए आयात शुल्क के बाद डॉलर (Dollar) सूचकांक के 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 33 पैसे की बढ़त के साथ 85.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों (domestic equity markets ) में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला।
ALSO READ: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर हुई 677.83 अरब डॉलर
वैश्विक परिस्थितियों में बदलाव से रुपया मजबूत हुआ : व्यापारियों ने कहा कि घरेलू संकेतकों में उत्साहवर्धक सुधार तथा वैश्विक परिस्थितियों में बदलाव के कारण पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में भारतीय रुपए में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिससे रुपया मजबूत बना हुआ है जबकि प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता का माहौल है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.15 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.05 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 33 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 85.38 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के कारण विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।
ALSO READ: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया उछाल, 6.60 अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी
ब्रेंट क्रूड, सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी की स्थिति : इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.31 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.47 प्रतिशत गिरकर 66.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 482.87 अंक चढ़कर 79,036.07 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 146.85 अंक बढ़कर 23,998.50 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta