मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Bomb blast kills seven in South Waziristans Wana
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (20:27 IST)

Pakistan के वजीरिस्तान में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत

Pakistan के वजीरिस्तान में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत - Pakistan Bomb blast kills seven in South Waziristans Wana
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के वजीरिजस्तान में बलास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है।  इससे पहले पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में अलग-अलग अभियानों में दो सैनिक मृत्यु हो गयी, जबकि 15 आतंकवादी मारे गए। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के करक, उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया। आईएसपीआर के बयान में कहा गया कि करक जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुयी मुठभेड़ के दौरान आठ आतंकवादी मारे गए।

आईएसपीआर ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में चार आतंकवादी मारे गए, साथ ही आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिकों की भी जान चली गई। आईएसपीआर के अनुसार, दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया कि मारे गए व्यक्तियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा