लव जिहाद में लड़की का पीछा करते हुए भोपाल से इंदौर आ गया था फरहान
SIT डालेगी इंदौर में डेरा, पता करेगी कितनी छात्राओं को बनाया जिहाद का शिकार
Bhopal Love Jihad News: फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज टीआईटी (TIT) में मासूम लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में परत दर परत चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले ने पुलिस की नींदें उड़ा कर रख दी हैं। अब एसआईटी इंदौर आ रही है यह पता लगाने के लिए कि लव जिहाद की इस पूरी गैंग ने कितने युवतियों को अपना शिकार बनाया है।
बता दें कि एक छात्रा लव जिहाद के आरोपी फरहान की करतूत से तंग आकर इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में आकर रहने लगी थी। लेकिन आरोपी फरहान अली उर्फ फराज उसका पीछा करते हुए यहां भी आ धमका और उसे परेशान करने लगा था। अब एसआईटी की टीम इंदौर में आकर इस पूरे कांड को उजागर करने के लिए जांच करने वाली है।
पीड़िता ने बताई आपबीती : भोपाल के बाद छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज में भी सामने आया। भोपाल पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आप बीती में बताया भोपाल में लव जिहाद गैंग के सरगना फरहान अली उर्फ फराज के साथियों ने उसे टॉर्चर किया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पीड़िता उसे तंग आकर इंदौर आकर रहने लगी थी, लेकिन फरहान उसका पीछा करते हुए यहां भी आ गया। बता दें कि जांच में आरोपियों के मोबाइल से जिन युवतियों के वीडियो मिले हैं। उनमें एक छात्रा इंदौर में भी रहती थी। वह भोपाल की रहने वाली थी, लेकिन आरोपी की धमकियों से तंग आकर इंदौर में रहने लगी थी।
क्या है पूरा मामला : भोपाल के निजी कॉलेज में कॉलेज की 3 छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी फरहान अली और अली खान पर दुष्कर्म और दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग का केस दर्ज किया है। सोमवार को शिकार चौथी लड़की सामने आई है। उसने आरोपी साहिल पर छेड़छाड़ व धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की 3 लड़कियों का यौन शोषण किया था। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राज्य की धरती पर जिहाद या लव जिहाद' को बर्दाश्त नहीं करेगी।
कितनी लड़कियों को बनाया शिकार : पुलिस ने मौके पर जाकर छात्रा से मुलाकात की थी, लेकिन तब छात्रा रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने नहीं आई थी। इस कारण फहरान के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हो सका था। जांच करने इंदौर आ रही एसआईटी की टीम यह भी पता लगाएगी कि आरोपी फहरान कितनी बार इंदौर आया और उनसे छात्रा के अलावा उसकी सहेलियों को तो निशाना नहीं बनाया। छात्रा भंवरकुआं क्षेत्र में किराए पर रुम लेकर रहती थी। जब वह भोपाल में आरोपी की प्रताड़ना का शिकार हुई थी। तब वह नाबालिग थी।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल