जॉर्ज सिमियन बने रोमानिया के राष्ट्रपति, नए सिरे से हुए चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की
यह चुनाव ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ महीनों पहले ही मतदान रद्द कर दिया गया था जिसके कारण यूरोपीय संघ (ईयू) और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का यह सदस्य देश दशकों के सबसे बुरे राजनीतिक संकट में फंस ग
George Simion becomes President of Romania: घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी जॉर्ज सिमियन (George Simion) ने रविवार को नए सिरे से हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में निर्णायक जीत हासिल की है। आधिकारिक चुनावी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह चुनाव ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ महीनों पहले ही मतदान रद्द कर दिया गया था जिसके कारण यूरोपीय संघ (ईयू) और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का यह सदस्य देश दशकों के सबसे बुरे राजनीतिक संकट में फंस गया था।
ALSO READ: पहलगाम अटैक में PAK की साजिश का बड़ा खुलासा, आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग
सिमियन (38) अलायंस फॉर द यूनिटी ऑफ रोमानियंस (एयूआर) के नेता : सिमियन (38) अलायंस फॉर द यूनिटी ऑफ रोमानियंस (एयूआर) के नेता हैं। रविवार को हुए मतदान के बाद 99 प्रतिशत मतों की गणना पूरी हो जाने के बाद आधिकारिक चुनावी आंकड़ों के अनुसार, उन्हें 40.5 प्रतिशत वोट मिले और वे चुनाव में अन्य उम्मीदवारों से काफी आगे रहे।
ALSO READ: राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश? हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का आज जवाब उनसे काफी पीछे बुखारेस्ट के महापौर निकुसर डैन 28.89 प्रतिशत मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 20.34 प्रतिशत मत के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार क्रिन एंटोन्सकू तीसरे स्थान पर रहे। एंटोन्सकू ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि उनका मानना है कि यह एक 'अपरिवर्तनीय परिणाम' है। राष्ट्रपति पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 18 मई को पुनर्मतदान होगा।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta