शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Remove advertisements on the shed in indore
Last Updated : बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (13:40 IST)

इंदौर कमिश्‍नर की चेतावनी, शेड पर लगे विज्ञापन हटाएं, नहीं तो निगम करेगा कार्रवाई, छांव के बहाने प्रचार ठीक नहीं

shed in indore
इंदौर में प्रमुख चौराहों पर धूप और गर्मी से बचाने के लिए शेड लगाए गए हैं। यह शेड इसलिए लगाए गए थे कि सिग्‍नल पर खडे होने वाले वाहन चालकों को चिलचिलाती धूप से बचाया जा सके। लेकिन शेड लगाने वाली संस्‍थाओं ने अब इस शेड की आड़ में अपने विज्ञापन करना शुरू कर दिया है।

इसे लेकर अब इंदौर निगम आयुक्‍त ने संस्‍थाओं को चेतावनी जारी कर शेड से अपने विज्ञापनों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्‍होंने कहा कि यदि संस्‍थाओं ने विज्ञापन नहीं हटाए तो कार्रवाई की जाएगी।

तो सफेद रंग पोत देंगे हम : बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए इंदौर में कई जगह संस्थाओं ने शेड लगाए है। इन शेड की  आड़ में कई संस्‍थाओं ने अपने विज्ञापन करना शुरू कर दिए हैं। इसे लेकर नगर निगम ने चेतावनी दी है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि संस्थाओं को विज्ञापन हटाने को कहा है अगर वे विज्ञापन नहीं हटाते है तो नगर निगम इन शेड पर सफेद रंग करा देगा।

कहां-कहां लगाए गए शेड : बता दें कि शहर के कुछ चौराहों पर जैसे पलासिया, हाईकोर्ट चौराहा आदि जगह पर संस्थाओं द्वारा शेड लगाए गए है। हालांकि ये शेड लोगों को गर्मी में धूप से बचाने के लिए लगाए गए है। मगर इन शेड पर विज्ञापन लगा दिए गए है, जिसे लेकर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इन शेड को लगाने वालों को चेतावनी दी है।

लोग कर रहे आलोचना : लोग अब प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर अनंत परवानी का कहना है कि जब इन्‍हें लगाया गया था, तब क्‍या निगम प्रशासन सो रहा था। सब पैसों के लिए किया जा रहा है। वहीं एक यूजर ने कहा कि इंदौर प्रशासन की अक्‍ल देखो, जब छाव के लिए पेड लगाना चाहिए, तब शेड लगाए जा रहे हैं। शहर से किसी को मतलब नहीं है, बस राम भरोसे छोड दिया गया है शहर को। एक यूजर ने बताया कि विकास के नाम पर पडों की बलि ली जा रही है, और अब धूप से बचने के लिए शेड लगाए जा रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या है नेशनल हेराल्ड केस जिसमें सोनिया और राहुल गांधी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार?