शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The game of saving Golu Shukla son Rudraksh is going on from Indore to Dewas
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (19:50 IST)

इंदौर से लेकर देवास तक चल रहा गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष को बचाने का खेल, अब पुजारी ने बदले बयान

rudraksha shukla
देवास में माता की टेकरी पर बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वहीं अब मंदिर के पुजारी ने पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई है। बता दें कि इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्‍ला के देवास माता टेकरी पर कार ले जाने और उसके बाद हुए विवाद हो गया था। यहां मारपीट की बात सामने आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता गोलू शुक्‍ला के बेटे रुद्राक्ष को बचाने का खेल शुरू हो गया है। इस पूरे मामले में अब पुजारी परिवार ने भी बयान बदल दिया है। नाथ पुजारी परिवार के मुखिया अशोकनाथ नाथ ने साफ किया कि हमलावर जीतू रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है और हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रात को आए काफिले में रुद्राक्ष शुक्ला भी थे, लेकिन उन्होंने न पट खुलवाने की मांग की और न ही किसी प्रकार की अभद्रता की। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था।

जीतू रघुवंशी ने की थी बदसलूकी : पुजारी अशोकनाथ ने कहा कि बीजेपी विधायक के बेटे के साथ आए जीतू रघुवंशी ने ही मेरे बेटे के कान पकड़े और बदसलूकी की थी। हमने उसी दिन शनिवार को आवेदन देकर कार्रवाई कराई थी। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अनशन पर बैठ जाते। उन्होंने कहा कि हम इंदौर मठ के साथ हैं, लेकिन फिलहाल हमारे ऊपर कोई राजनीतिक या सामाजिक दबाव नहीं है।

पुजारी ने क्‍लिन चिट दी : बता दें कि अब रुद्राक्ष को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर रुद्राक्ष को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पुजारी परिवार का एक सदस्‍य रुद्राक्ष को क्‍लीन चिट दे रहा है। उसका कहना है कि विधायक के बेटे तो पहले ही कार से उतर गए थे, गेट खुलवाने के विवाद में उनका कोई हाथ नहीं है। उसका कहना है कि सारा विवाद जीतू नामक युवक की वजह से हुआ है।

सोशल मीडिया में बन रही छवि : अब विवाद पसरने के बाद सोशल मीडिया में रुद्राक्ष की तमाम तरह की छवि बनाई जा रही है। सोशल मीडिया में रुद्राक्ष को पूजा पाठ करते हुए दिखाया जा रहा है। उसके फॉलोअर्स उसे सनातनी और धार्मिक छवि वाला दिखाने वाली तस्‍वीरें और वीडियो वायरल कर रहे हैं। कुछ पोस्‍ट में लिखा जा रहा है— सत्‍य एक ही है, चाहे कुछ भी इल्‍जाम लगा दो।

क्‍या कहा देवास एसपी ने : देवास एसपी पुनीत गहलोत का कहना है कि मामले में निष्‍पक्ष जांच की जा रही है, उन्‍होंने बताया कि सभी सीसीटीवी सुरक्षित कर लिए गए हैं, उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो कुछ भी चल रहा है, उन्हें लेकर उनका कहना है कि जो भी चीजें रिकॉर्ड पर हैं, उन्‍हीं के आधार पर जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयान पर FIR दर्ज करने की मांग