• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajasthani film Omlo to be featured at Cannes Film Festival 2025
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2025 (16:48 IST)

राजस्थान की पहली फिल्म ओमलो ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

राजस्थान की पहली फिल्म ओमलो ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर - rajasthani film Omlo to be featured at Cannes Film Festival 2025
इमोशनल और प्यारी फिल्म 'ओमलो' का प्रीमियर 13 मई 2025 को कान फिल्म फेस्टिवल में होने वाले फिल्म मार्केट में होने जा रहा है। यह फिल्म अगले एक साल तक दुनिया भर के फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी। लेखक, निर्माता और निर्देशक सोनू रणदीप चौधरी की फिल्म ओमलो की कहानी 7 साल के बच्चे ओमलो और एक ऊँट के जीवन शैली पर आधारित है। 
 
हरे कृष्णा पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस सोशल ड्रामा फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित माखिजा, मनीष गोपलानी, नेहा पाण्डेय, सोनू रणदीप चौधरी हैं जबकि सह निर्माता अजय राठौर, अरविंद डागुर, यतिन राठौर हैं। शंभू महाजन ने ओमलो की मुख्य भूमिका निभाई है। सोनू रणदीप चौधरी ने सुभाष का रोल, सोनाली शर्मिष्ठा ने सावित्री का रोल, देवा शर्मा ने रामू का चरित्र, महेश जिलोवा ने मग्नाराम की भूमिका निभाई है।
 
फिल्म की कहानी इस बात पर गहराई के साथ प्रकाश डालती है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को भुलाकर, नशे में डूबा रहता है, जिससे उसका पूरा परिवार जानवरों की तरह डरा हुआ महसूस करता है। ओमलो, बचपन में अपने पिता द्वारा अनुभव किए गए डर और उथल-पुथल भरे जज्बात को दर्शाता है, खुद को उसी पीढ़ी दर पीढ़ी जुल्म और दर्द में उलझा हुआ पाता है। 
 
कहानी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक डर और दर्द के लगातार चक्र पर रोशनी डालती है, जिसका खामियाजा अक्सर महिलाओं को भुगतना पड़ता है। ओमलो की दादी को उम्मीद थी कि उसका बेटा उसके लिए एक शांतिपूर्ण जीवन लाएगा। हालांकि, वह अपने पिता से भी बदतर साबित होता है, जो दुख के चक्र को जारी रखता है जिसका असर अब उसकी बहू और पोते पर पड़ता है। फिर भी, निराशा के बीच, आशा की एक किरण मौजूद है क्योंकि ओमलो की मां चाहती है कि उसका बेटा इस चक्र को तोड़ दे और एक बेहतर इंसान बने। कहानी इस बारे में सवाल उठाती है कि क्या वास्तव में बदलाव संभव है?
 
श्री डूंगरगढ़, बीकानेर, राजस्थान मे फ़िल्माई गई इस फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सोनू रणदीप चौधरी ने लिखे हैं। संगीतकार गाज़ी खान बरना, भुवन आहूजा, पृष्ठभूमि संगीत देवेंद्र भूमे और गीतकार सोनू रणदीप चौधरी हैं। 
 
फिल्म के लेखक निर्देशक सोनू रणदीप चौधरी का कहना है, जहां लोग, संस्कृति, जगह ने मेरी फ़िल्म मेकिंग शैली और कहानी कहने के तरीके पर एक अमिट छाप छोड़ी है। मेरी प्रेरणा का सार यह अहसास है कि जहां राजनीति और विश्व शांति जैसे वैश्विक मुद्दों पर अक्सर महत्वपूर्ण ध्यान दिया जाता है, वहीं घरेलू स्तर पर संघर्ष अक्सर अनदेखा रह जाता है।
 
'ओमलो' सोनू रणदीप चौधरी की बतौर निर्देशक और लेखक पहली फिल्म है लेकिन कहानियों को चित्रित करने की उनमे रुचि बचपन से ही रही है। 15 साल से अधिक उन्होंने थिएटर में अपना समय बिताया, इस दौरान उन्होंने अपनी कला को निखारा। राजस्थान के एक छोटे से शहर के मूल निवासी, सोनू रणदीप चौधरी ने हमेशा ख्वाबों के शहर मुम्बई को अपनी मंजिल माना। अपने जुनून को कम उम्र में ही पहचानते हुए, उन्होंने खुद को इस कला में महारत हासिल करने के लिए समर्पित कर दिया। 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर से अलाया एफ तक, इन एक्ट्रेसेस ने अपने स्टाइल से जीता सभी का दिल