• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rj mahvash intimate scenes with mihir ahuja from series pyar paisa profit
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2025 (12:19 IST)

जानिए कौन हैं मिहिर आहूजा, युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड संग दिए जमकर बोल्ड सीन

जानिए कौन हैं मिहिर आहूजा, युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड संग दिए जमकर बोल्ड सीन - rj mahvash intimate scenes with mihir ahuja from series pyar paisa profit
युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने हाल ही में वेब सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इस सीरीज में आरजे महवश के साथ मिहिर आहूजा भी लीड़ रोल में हैं। सीरीज में दोनों ने बेहद इंटिमेट सीन दिए हैं। 
 
ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि चहल की गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक सीन देने वाला एक्टर आखिर हैं कौन? 26 साल के मिहिर आहूजा झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कई मशहूर ब्रांड के लिए एड किए हैं। 
 
मिहिर आहूजा ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्हें वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी देखा गया था। हालांकि मिहिर को पहचान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स संग काम किया था। 
 
इसके अलावा वह हॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। मिहिर ने फिल्म 'चीटर्स' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। वह एक्टर होने के साथ-साथ बीटबॉक्सर और वॉइइओवर आर्टिस्ट भी है। 
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर मूवी का हुआ ऐलान, फर्स्ट लुक पोस्टर देख भड़के यूजर्स, मेकर्स को लगाई फटकार