• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan just spent rs 50 for his secret wedding with reena dutta
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (15:44 IST)

आमिर खान ने अपनी पहली शादी पर खर्च किए थे महज 50 रुपए, रीना दत्ता संग की थी कोर्ट मैरिज

आमिर खान ने अपनी पहली शादी पर खर्च किए थे महज 50 रुपए, रीना दत्ता संग की थी कोर्ट मैरिज - aamir khan just spent rs 50 for his secret wedding with reena dutta
Photo Credit : X
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दो बार तलाक के बाद आमिर इन दिनों गौरी स्प्रेट संग रिलेशनशिप में हैं। आमिर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के पहले रीना दत्ता संग साल 1986 में शादी रचाई थी। दोनों ने घर से भागकर गुपचुप तरीके से शादी की थी। 
 
इसके बाद साल 1988 में आमिर ने फिल्म 'कायमत से कयामत तक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आमिर की पहली शादी की भनक किसी को नहीं थी। हाल ही में अभिनेता शहजाद खान ने बताया कि आमिर और रीना ने मात्र 50 रुपए में कोर्ट मैरिज की थी। 
 
शहजाद आमिर और रीना की शादी के गवाह बनने वाले थे, लेकिन लेट होने के कारण वे वहां पहुंच नहीं पाए बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में शहजाद खान ने बताया, हमें सूत्रों से उनकी गुप्त शादी के बारे में पता चला, उन्होंने सिर्फ़ 50 रुपए में कोर्ट मैरिज कर ली थी। मुझे गवाहों में से एक होना था, लेकिन हमेशा की तरह मैं देर से पहुंचा और वे अपनी शादी के बाद अपने-अपने घर चले गए थे।
आमिर और रीना एक-दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों घंटों खिड़की से एक-दूसरे को निहारते रहते थे। धीरे-धीरे ये नज़दीकियां प्यार में बदल गईं। आमिर ने रीना से अपने दिल की बात कही, लेकिन उन्होंने कई बार उन्हें नकार दिया। आखिरकार एक दिन रीना ने भी अपने दिल की बात स्वीकार कर ली।
 
आमिर और रीना ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा। इस शादी की जानकारी दोनों के परिवारों को भी नहीं थी। न ही फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को इसकी भनक लगी थी। आमिर की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के गाने 'पापा कहते हैं' में रीना ने कैमियो भी किया था। हालांकि किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह आमिर की पत्नी हैं। 
 
आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 16 साल तक चली। दोनों के दो बच्चे आयरा खान और जुनैद खान है। 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया। इसके बाद आमिर ने 2005 में आमिर ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। 2021 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया। 
ये भी पढ़ें
सोनू निगम को लगा झटका, कन्नड़ फिल्म से हटाया गया सिंगर का गाना