अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में यह किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, बोले- मैं उनसे प्रेरित हूं...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं आमिर खान लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर भी चर्चा में हैं।
हाल ही में आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह महाभारत में कौन साथ रोल निभाना चाहते हैं। एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा, महाभारत फिल्म मेरा सपना है, लेकिन यह बहुत मुश्किल भी है। महाभारत आपको कभी गिरने नहीं देगा, लेकिन आप इसे कभी गिरा न दें। इसी वजह से मैं बहुत ध्यान से काम कर रहा हूं।
आमिर ने कहा, जैसे ही मेरी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हो जाएगी, उसके बाद मैं महाभारत पर काम करूंगा। मैं इस प्रोजेक्ट में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसीलिए मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा।
जब आमिर से पूछा गया कि वह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में किस किरदार को निभाना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा, मुझे कृष्ण का किरदार बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता है। मैं उनसे प्रेरित हूं। तो यह एक ऐसा किरदार है जो मुझे वास्तव में पसंद है।