• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhool Chuk Maaf theatrical release cancelled film release on prime video on 16 may
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (11:59 IST)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द हुई भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज, अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द हुई भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज, अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक - Bhool Chuk Maaf theatrical release cancelled film release on prime video on 16 may
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म शुक्रवार, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन अब रिलीज के महज एक दिन पहले मेकर्स ने 'भूल चूक माफ' की थिएट्रिकल रिलीज रद्द कर दी है। 
 
अब यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने 'भूल चूक माफ' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने के पीछे की वजह भी बताई है। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 19 मई को रिलीज होगी। 
 
मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, हाल ही की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने 16 मई को प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में अपनी फैमिली एंटरटेनर, भूल चूक माफ को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है।
 
उन्होंने लिखा, हालांकि हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।
 
बता दें कि टाइम लूप पर आधारित फिल्म 'भूल चूक माफ' में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पहवा और इश्तियाक खान जैसे कलाकार हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया था। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
अनुपमा के सेट पर पहुंची पुलिस, ब्लैकमेलिंग के आरोप में इस एक्टर को उठा ले गई!