गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. New rule for nomination change in PPF
Last Modified: गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (17:21 IST)

PPF खातों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

PPF खातों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान - New rule for nomination change in PPF
New rule for nomination change in PPF : केंद्र सरकार ने लोक भविष्य निधि (PPF) खातों के नॉमिनी के विवरण को अद्यतन या संशोधित करने के लिए प्रभावी अतिरिक्त शुल्क को समाप्त कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रावधान 02 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गया है।
हाल ही में मुझे जानकारी मिली कि पीपीएफ खातों में नॉमिनी के विवरण को संशोधित करने पर वित्तीय संस्थान शुल्क ले रहे हैं। इसे समाप्त करने के लिए 'राजपत्र अधिसूचना 02 अप्रैल 2025' के माध्यम से 'सरकारी बचत संवर्धन सामान्य नियम 2018' में आवश्यक बदलाव किए गए हैं।

सरकार ने हाल ही में पारित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2025 के अनुसार, जमाकर्ताओं को अब चार व्यक्तियों तक के नामांकन की अनुमति दी गई है। वित्त मंत्री द्वारा साझा की गई अधिसूचना में कहा गया है कि सरकारी बचत संवर्धन सामान्य नियम 2018 की अनुसूची II में सेवाओं के लिए लिए जाने वाले शुल्क के तहत नॉमिनी को रद्द करने या संशोधन के लिए 50 रुपए का शुल्क अब हटा दिया गया है। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ट्रंप के टैरिफ वार का दिखा असर, Sensex 322 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा