Operation sindoor से प्रभावित रहा शेयर बाजार भी, Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रहा भारी उतार चढ़ाव
बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने दिन के 80,844.63 अंक के उच्च स्तर तथा 79,937.48 अंक के न्यूनतम स्तर जबकि निफ्टी ने 24,449.60 अंक के उच्च स्तर और 24,220 अंक के
Share bazaar News: ऑपरेशन सिंदूर (Operation sindoor) के तहत भारत के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों (terrorist camps) पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) तथा निफ्टी (Nifty) में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने दिन के 80,844.63 अंक के उच्च स्तर तथा 79,937.48 अंक के न्यूनतम स्तर जबकि निफ्टी ने 24,449.60 अंक के उच्च स्तर और 24,220 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ।
ALSO READ: एथर एनर्जी के शेयर की बाजार में लिस्टिंग, कैसी रही शुरुआत?
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और पॉवर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे।
भारतीय सशस्त्र बलों ने मिसाइल हमले किए : भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। पहलगाम हमले के 2 सप्ताह बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।
ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,794.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta