• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 12 May 2025
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 12 मई 2025 (11:00 IST)

Share bazaar: युद्धविराम से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 1900 अंक से अधिक चढ़ा, Nifty भी 24606 अंक के स्तर पर

कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक चढ़कर 81,248.20 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 553.25 अंक की बढ़त के साथ 24,561.25 अंक पर रहा।

Share bazaar: युद्धविराम से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 1900 अंक से अधिक चढ़ा, Nifty भी 24606 अंक के स्तर पर - Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 12 May 2025
Share bazaar News: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई (military action) रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक चढ़कर 81,248.20 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 553.25 अंक की बढ़त के साथ 24,561.25 अंक पर रहा। इसके बाद तेजी को जारी रखते हुए बीएसई सेंसेक्स 1,949.62 अंक की बढ़त के साथ 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक चढ़कर 24,606.90 अंक पर पहुंच गया।ALSO READ: भारत पाकिस्तान सीजफायर का क्या होगा शेयर बाजार पर असर?
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। हालांकि सन फार्मा में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।ALSO READ: युद्ध की दहशत में पाकिस्तान का शेयर बाजार तबाह, 7000 अंकों की गिरावट
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान के निक्की 225 में मामूली गिरावट आई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।ALSO READ: Operation sindoor से प्रभावित रहा शेयर बाजार भी, Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रहा भारी उतार चढ़ाव
 
एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति बनने की गत शनिवार को घोषणा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी