उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का दावा, 3 साल में 22 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Pushkar Singh Dhami News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि बीते साढ़े 3 वर्षों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं और राज्य की बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। श्रीनगर गढ़वाल स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित छात्रसंघ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से युवा सरकारी नौकरी में जाने का सपना देख रहे होंगे, उसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे होंगे लेकिन उनके सपनों पर नकल माफिया प्रहार न कर दें, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है।
उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि पिछले 3 वर्षों में 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने में सफलता प्राप्त हुई है। एक भी मामले में नकल का प्रकरण सामने नहीं आया और न ही कोई मामला न्यायालय में गया। धामी ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में युवा स्टार्ट अप और स्वरोजगार के माध्यम से न केवल अपनी आजीविका कमा रहे हैं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाते हुए उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने यूसीसी कानून को लागू किया है और उत्तराखंड राज्य ने नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
धामी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों समेत प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और 'साइंस सिटी' जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour