गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sikkim Governor Mathurs family honored
Last Modified: शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:44 IST)

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के परिजनों का सम्मान

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश  माथुर के परिजनों का सम्मान - Sikkim Governor Mathurs family honored
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर एवं उनके निजी सचिव के परिजनों का सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने राजभवन में सम्मान किया। रावत ने राजभवन में परिजनों के सात दिवसीय यात्रा के आगमन पर सभी परिजनों एवं महामहिम के निजी सचिव एवं उनके परिजनों का खादा पहनाकर सम्मान किया।
 
गौरतलब है कि राज्यपाल ओम माथुर के भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर एवं उनके निजी सचिव विजय शर्मा सपरिवार सिक्किम में निजी यात्रा पर आए हुए थे। इस अवसर पर सभी ने सिक्किम भ्रमण किया एवं अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि सिक्किम एक बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है। सिक्किम के लोग बहुत ही मिलनसार हैं। हमे जानकार यह खुशी हुई है कि सिक्किम देश का एक मात्र ऐसा प्रदेश है जो कि विश्व में ऑर्गेनिक खेती के लिए जाना जाता है। 
 
राज्यपाल के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ओम प्रकाश माथुर के सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल बनाने पर आभार व्यक्त किया। राजभवन में राज्यपाल माथुर के परिजनों उनके भतीजे महेंद्र माथुर, वीरेंद्र माथुर, निजी सचिव विजय शर्मा के परिवार सहित राज भवन आने पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रावत ने खुशी वयक्त की एवं सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी दी।