Weather Update : राजस्थान में फिर बदला मौसम, कई क्षेत्रों में तेज आंधी के बाद बारिश
Rajasthan Weather Update News : राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अनेक इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी व बारिश का दौर अगले सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। इसी तरह दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को नागौर में 2.0 मिलीमीटर व जयपुर में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सीकर व कोटा में भी बूंदाबांदी हुई। केंद्र अनुसार आगामी एक सप्ताह के दौरान लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के अनेक भागों में मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने, आकाशीय बिजली/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होना का अनुमान है।
इसी तरह दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour