शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Peace march of Meitei people stopped in Imphal West
Last Modified: इंफाल , शनिवार, 8 मार्च 2025 (19:55 IST)

Manipur : इंफाल पश्चिम में मेइती लोगों का शांति मार्च रोका, सुरक्षाबलों ने आयोजकों से की यह अपील

Manipur : इंफाल पश्चिम में मेइती लोगों का शांति मार्च रोका, सुरक्षाबलों ने आयोजकों से की यह अपील - Peace march of Meitei people stopped in Imphal West
West Imphal Manipur News : मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में शनिवार को मेइती संगठन द्वारा आयोजित शांति मार्च को इसलिए रोक दिया गया क्योंकि यह प्रदर्शन अंतर-जिला बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की सरकार की पहल के दिन हो रहा था। इस पहल का उद्देशय लोगों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना था। सुरक्षाबलों ने इंफाल से लगभग 18 किलोमीटर दूर सेकमई में फेडरेशन ऑफ सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा निकाले गए जुलूस को रोक दिया और आयोजकों से सरकार की मुक्त आवाजाही पहल में शामिल होने को कहा।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, अगर वे (स्वयंसेवक) मुक्त आवागमन पहल में भाग लेना चाहते हैं, तो वे सरकार द्वारा व्यवस्थित वाहनों से जा सकते हैं। ‘फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन’ के अध्यक्ष टी मनिहार ने कहा, मार्च का उद्देश्य राज्य में शांति लाना है। अगर सरकार लोगों की मुक्त आवाजाही की अनुमति देने की स्थिति में नहीं है, तो घोषणा करने की क्या जरूरत है?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में सुरक्षाबलों को आठ मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया था। इसके बाद शनिवार को अंतर-जिला बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour