गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb threat to delhi court
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (17:45 IST)

दिल्ली की अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया

दिल्ली की अदालत को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया - bomb threat to delhi court
Delhi News : दिल्ली के द्वारका स्थित अदालत परिसर में बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार को उसे खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तड़के तीन बजकर 11 मिनट पर एक ईमेल मिला था, जिसमें अदालत परिसर में बम रखे होने की सूचना दी गई थी। श्वान और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तड़के तीन बजकर 11 मिनट पर एक ईमेल मिला था, जिसमें अदालत परिसर में बम रखे होने की सूचना दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बुधवार पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 50 मिनट पर पुलिस को फोन किया। अधिकारी ने बताया, श्वान और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और हम गहन जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, मेल भेजने वाले ने कहा था कि अदालत में आरडीएक्स विस्फोटक रखा गया है। बयान में कहा गया है, सुरक्षा संबंधी धमकी मिलने पर स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी तथा बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) तुरंत अदालत परिसर पहुंचे। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिर भी तलाश जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन किसानों के समग्र विकास में ऐतिहासिक पहल : मोहन यादव