गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bodies of 3 missing civilians found in Billawar of Kathua
Last Modified: जम्मू , शनिवार, 8 मार्च 2025 (19:11 IST)

J&K : कठुआ के बिलावर में लापता 3 नागरिकों के शव मिले

इस साल फरवरी में भी 2 लोगों की अपहृत कर हत्या की गई थी

J&K : कठुआ के बिलावर में लापता 3 नागरिकों के शव मिले - Bodies of 3 missing civilians found in Billawar of Kathua
Billawar Kathua News : कठुआ जिले के बिलावर इलाके में 3 दिनों से ‘लापता’ 3 नागरिकों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इससे पहले इस साल 16 फरवरी को भी बिलावर में 2 नागरिकों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। हालांकि इन 3  मौतों के प्रति फिलहाल पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है कि उनकी हत्याएं की गई हैं या फिर वे नाले में गिरकर मारे गए हैं। तीनों की पहचान वरुण सिंह (15), पुत्र चमेल सिंह, निवासी देहोटा गांव, योगेश सिंह (32), पुत्र शोरी लाल और दर्शन सिंह (40), दोनों मेहरून गांव के रूप में हुई है। शवों की बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा क्षेत्र में शुरू की गई व्यापक तलाशी के बीच हुई है।

पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के बिलावर के लोहाई मल्हार गांव में 6 मार्च की शाम को लापता हुए तीन नागरिकों के शव शनिवार को बरामद किए गए। जिले के लोहाई मल्हार इलाके में सेना तीनों के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चला रही थी। हालांकि पुलिस इस एंगल की जांच में अभी भी जुटी है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर इनकी हत्या की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिलावर के ऊपरी इलाकों में ड्रोन निगरानी का उपयोग करके नाले के पास शवों को देखा गया था, जिसके बाद उन्हें बरामद किया गया। उनकी मौत के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विवरण साझा किए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें आतंकवाद का पहलू था, अधिकारी ने कहा कि यह जांच का विषय है और इस समय निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।
तीनों की पहचान वरुण सिंह (15), पुत्र चमेल सिंह, निवासी देहोटा गांव, योगेश सिंह (32), पुत्र शोरी लाल और दर्शन सिंह (40), दोनों मेहरून गांव के रूप में हुई है। शवों की बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा क्षेत्र में शुरू की गई व्यापक तलाशी के बीच हुई है। हालांकि बिलावर इलाके में तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 3 लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज करने का दावा उस समय किया था जब इस मामले को लेकर इलाके के विधायक ने विधानसभा में मांग की थी।

पुलिस के मुताबिक, बिलावर क्षेत्र के मेहरून गांव से लापता हुए लोगों में 15 वर्षीय वरुण सिंह, 32 वर्षीय योगेश सिंह और 40 वर्षीय दर्शन सिंह शामिल हैं। यह तीनों ग्रामीण इलाके के निवासी हैं और बीते 3 दिनों से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

कठुआ जिले की बिलावर विधानसभा से विधायक सतीश शर्मा ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। उन्होंने कहा था कि गुरुवार (6 मार्च) को मामला सदन में लाने के बाद पुलिस के कुछ अधिकारी मौके पर गए। विधायक सतीश शर्मा का कहना था कि मैं दो दिन से सो नहीं पाया हूं।
यह घटना बिलावर जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। लोग शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। अगर पुलिस इस मामले को हल नहीं कर पा रही है, तो सेना को बुलाया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि चार दिन पहले यह घटना तब घटी, जब तीनों व्यक्ति जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे और रास्ता भटक गए थे। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला। विधायक ने कहा कि शासन-प्रशासन इस मामले में प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले 16 फरवरी को बिलावर के कोहाग गांव में दो नागरिक शमशेर (37) और रोशन (45) मृत पाए गए थे। पुलिस ने दोनों के मामले की जांच के लिए पहले ही एक विशेष जांच दल का गठन कर दिया है।
ये भी पढ़ें
हमारे नायक महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह, अकबर और औरंगजेब नहीं