गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bangluru roderage case : CCTV shows wing commander assaulting man
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (11:55 IST)

CCTV फुटेज में खुद हमला करते दिखे DRDO विंग कमांडर, पुलिस ने बाइक सवार को किया गिरफ्तार

CCTV फुटेज में खुद हमला करते दिखे DRDO विंग कमांडर, पुलिस ने बाइक सवार को किया गिरफ्तार - Bangluru  roderage case : CCTV shows wing commander assaulting man
Bengaluru  roderage news : बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर हमला किया गया है। इस हमले में विंग कमांडर को गंभीर चोट आई है। वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हवाई अड्डे जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार आया और उनकी कार को रोक लिया। हालांकि बाद में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें बोस खुद हमला करते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज सामने आने के बाद रोडरेज के इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 
 
यह घटना 18 अप्रैल को सुबह करीब 6.20 बजे सीवी रमन नगर की डीआरडीओ कॉलोनी से केम्पगौड़ा एयरपोर्ट की ओर जाते समय हुई। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में विंग कमांडर और डीआरडीओ में कार्यरत उनकी पत्नी मधुमिता युवक से मारपीट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने युवक को धक्का दे दिया। सड़क पर गिराकर उसे लात घूंसे मारे। एक अन्य फुटेज में बोस युवक का गला पकड़ते और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ALSO READ: बेंगलुरु में DRDO विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला
 
क्या बोले विंग कमांडर बोस : बोस ने दावा किया कि वह जब अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे तब एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और दोनों को कन्नड़ में गालियां दी। उन्होंने कहा कि जब बाइक सवार ने उनकी कार पर डीआरडीओ का स्टीकर देखा तो और उग्र हो गया। जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, उन पर हमला कर दिया गया। इस हमले में उन्हें सिर में चोट लगी और खून बहने लगा।
 
पुलिस ने दर्ज किया मामला : विंग कमांडर शिलादित्य की पत्नी मधुमिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में मधुमिता ने कहा कि आरोपी ने उनसे कहा कि यह कन्नड़ भूमि है, अब देखों में क्या करता हूं? हालांकि बाइक सवार ने बोस के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। अगर वह शिकायत दर्ज करता है तो आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है। 
 
डीसीपी देवराज ने कहा कि सुबह लगभग 6 बजे वायुसेना के अधिकारी और बाइक सवार में यह झगड़ा हुआ। रोडरेज के इस मामले में दोनों पक्षों की गलती नजर आ रही है। दोनों पक्षों ने मारपीट की है। यह क्षेत्रीय या भाषाई विवाद नहीं है। हमने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
edited by : Nrapendra Gupta 
Photo Courtesy : viral CCTV footage 
ये भी पढ़ें
रामबन त्रासदी के बाद राजमार्ग पर फंसे हजारों यात्री, NGO ने किस तरह दिया सहारा?