गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. asaram health deteriorated admitted in hospital
Last Updated : बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (12:14 IST)

जेल पहुंचते ही आसाराम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जेल पहुंचते ही आसाराम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - asaram health deteriorated admitted in hospital
Asaram news in hindi : जोधपुर जेल में पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद आसाराम की तबीयत बिगड़ गई। उसे रात करीब 11 बजे आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसाराम बलात्कार से जुड़े 2 मामलों में सजा काट रहा है। 
 
राजस्थान हाई कोर्ट में आज दोपहर लंच के बाद आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी। आसाराम के वकीलों ने वही मेडिकल रिपोर्ट राजस्थान हाई कोर्ट में पेश की है, जिसके आधार पर गुजरात हाई कोर्ट में उसे 3 महीने की अतिरिक्त जमानत मिल चुकी है।
 
अगर 86 वर्षीय आसाराम को आज जमानत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर रहकर अपना इलाज करवा सकेगा। अगर उसे जमानत नहीं मिली तो फिलहाल जेल में रहना पड़ेगा। 
 
गौरतलब है कि जमानत अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे आसाराम ने जोधपुर जेल में सरेंडर किया था। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, क्या बोले मंत्री किरेन रिजिजू