• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VHP made this demand from central government regarding NRC and illegal Pakistani citizens
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 मई 2025 (18:21 IST)

VHP ने NRC और अवैध पाकिस्तानियों को लेकर केंद्र सरकार से की यह मांग

VHP ने NRC और अवैध पाकिस्तानियों को लेकर केंद्र सरकार से की यह मांग - VHP made this demand from central government regarding NRC and illegal Pakistani citizens
Vishwa Hindu Parishad News : विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने शुक्रवार को मांग की कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) बनाने की प्रक्रिया शुरू करे और भारत में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द किए जाने के बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक कई वर्षों से भारत में रहते पाए गए, जिनमें से कुछ के पास आधार और राशन कार्ड भी मिले हैं। जो लोग भारत के अधिकृत नागरिक नहीं हैं, उन्हें वापस भेजा जाए। केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी जनगणना के साथ-साथ एनआरसी का निर्माण भी शुरू करे।
 
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द किए जाने के बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक कई वर्षों से भारत में रहते पाए गए, जिनमें से कुछ के पास आधार और राशन कार्ड भी मिले हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, विहिप मांग करती है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी बनाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। जो लोग भारत के अधिकृत नागरिक नहीं हैं, उन्हें वापस भेजा जाए। c जैन ने मांग की कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी जनगणना के साथ-साथ एनआरसी का निर्माण भी शुरू करे।
 
विहिप नेता ने उन खबरों की भी गहन जांच की मांग की जिनमें कहा गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत में रहने के दौरान आधार, राशन और मतदाता पहचान पत्र हासिल कर लिए हैं। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में निर्वाचन अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक के दावे के बाद विस्तृत जांच और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। पहलगाम हमले के मद्देनजर उसे उसके देश वापस भेज दिया गया। इस पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया था कि उसने अपने 17 साल के प्रवास के दौरान भारत में मतदान किया था।
जांच का आदेश तब दिया गया जब सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में उस्मा इम्तियाज को यह कहते हुए सुना गया कि वह 2008 से भारत में रह रहा है। इम्तियाज हालांकि वीजा पर भारत आया था, लेकिन वीडियो में दिखाया गया है कि उसने आधार और अन्य दस्तावेज हासिल कर लिए हैं तथा भारत में मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
तनाव के बीच भारत का एक और कड़ा एक्‍शन, पाकिस्‍तानी PM शरीफ का YouTube अकाउंट बैन