शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tahawwur rana in 18 days NIA remand
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (07:38 IST)

तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रात 2 बजे मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा

tahawwur rana
Tahawwur Rana news in hindi : मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने राणा को 18 दिन के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) हिरासत में भेज दिया। ALSO READ: तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश
 
राणा को जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में पटियाला हाउस अदालत में लाया गया। जहां एनआईए ने विभिन्न ईमेल सहित पुख्ता सबूतों का हवाला देते हुए राणा से पूछताछ के लिए 20 दिनों की हिरासत का अनुरोध किया।
 
एजेंसी ने अदालत को बताया कि 2008 के हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए राणा से पूछताछ जरूरी है। अदालत को यह भी बताया गया कि हमलों की साजिश में उसकी भूमिका की जांच करनी है।
 
एनआईए ने कहा कि आपराधिक साजिश के तहत, आरोपी नंबर एक डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले राणा के साथ पूरी साजिश (मुंबई आंतकी हमला) पर चर्चा की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी अभियोजक नरेन्द्र मान ने एनआईए का प्रतिनिधित्व किया। ALSO READ: तहव्वुर राणा से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, बताया कनाडाई नागरिक
 
कार्यवाही से पहले न्यायाधीश ने राणा से पूछा कि क्या उसके पास कोई वकील है। राणा ने जब कहा कि उसके पास कोई वकील नहीं है, तो न्यायाधीश ने उसे बताया कि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उसे वकील मुहैया कराया जा रहा है। इसके बाद, वकील पीयूष सचदेवा को उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात