• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Is Squadron Leader Shivangi Singh in Pakistans custody What is truth
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2025 (15:50 IST)

क्या पाकिस्तान के कब्जे में हैं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह? आखिर क्या है सच्चाई

क्या पाकिस्तान के कब्जे में हैं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह? आखिर क्या है सच्चाई - Is Squadron Leader Shivangi Singh in Pakistans custody What is truth
Indias pilot Shivangi Singh news: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी वार और पलटवार के दौरान एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक खबर चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत की पायलट शिवांगी को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि यह खबर पूरी तरह फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इस बात का पूरी खंडन किया है। उनका कहना है कि भारत की महिला पायलट को पाकिस्तान द्वारा नहीं पकड़ा गया है। 
 
दरअसल, पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स का दावा है कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट शिवांगी को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। वीडियो में बताया गया है कि शिवानी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया।
खबर पूरी तरह फर्जी : एक यूजर ने लिखा- 'अभिनंदन के बाद अब एक और चाय मेहमान के लिए।' हालांकि PIB ने स्पष्ट किया है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। दरअसल, इस तरह का फर्जीवाड़ा पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडलरों द्वारा फैलाया जाया है, जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है। सोशल मीडिटा पर शिवांगी की गलत फोटो भी वायरल की जा रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान लगातार सीमा से लगे भारत के इलाको ड्रोन से हमले कर रहा है। हालांकि भारतीय सशस्त्र बल उन्हें नाकाम कर रहे हैं। भारतीय बलों ने पाकिस्तान के करीब 4 विमान मार गिराए हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
सायरन से कैसे बची जम्मू के एक परिवार की जान, धमाके की आवाज सुन लगा सब कुछ खत्म हो गया