बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress targets Modi in a new way, releases an advertisement from 2008
Last Updated : बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (14:49 IST)

कांग्रेस का मोदी पर नए तरीके से निशाना, जारी किया 2008 का एक विज्ञापन

भाजपा ने मुंबई आतंकवादी हमले के बाद 28 नवंबर 2008 को जारी किया था एक विज्ञापन

modi
Congress targets Narendra Modi on Pahalgam terrorist attack: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत कर राजनीतिक दिखावा किया था औेर भाजपा ने ‘आपत्तिजनक विज्ञापन’ दिया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है और ऐसे संवेदनशील समय में जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ खड़े रहना चाहिए।
 
साझा की विज्ञापन की तस्वीर : रमेश ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के समय एक अंग्रेजी दैनिक में भाजपा द्वारा दिए गए उस विज्ञापन की तस्वीर साझा की जिसमें तत्कालीन सरकार को ‘कमजोर’ बताते हुए भाजपा के लिए वोट की अपील की गई थी। उन्होंने कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है। यह वह समय है जब हमें सामूहिक संकल्प के साथ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना है जिसे वह कभी न भूल पाए। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार के हर फैसले के साथ संघ, मोहन भागवत की पीएम मोदी से मुलाकात
 
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग : रमेश ने यह भी कहा कि 22 अप्रैल 2025 की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी। यह बैठक दो दिन बाद हुई, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें शामिल नहीं हुए। उनके अनुसार, 24 अप्रैल, 2025 को पारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का प्रस्ताव बिल्कुल स्पष्ट है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की है। लेकिन 28 नवम्बर 2008 को, मुंबई में भीषण आतंकी हमलों के महज दो दिन बाद भाजपा ने क्या किया था? ALSO READ: भारत पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा LOC कितने किलोमीटर की है, POK में कहां है बॉर्डर?
 
मोदी का दिखावटी कदम : उन्होंने दावा किया कि एक दिखावटी कदम उठाते हुए, उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेन्द्र मोदी) मुंबई गए और वहां मीडिया को संबोधित कर राजनीतिक दिखावा किया। उसी दिन भाजपा ने अखबारों में एक बेहद आपत्तिजनक विज्ञापन भी जारी किया। यह इतिहास है। रमेश ने कहा कि हम सभी को इस बेहद संवेदनशील समय में जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ खड़े रहना चाहिए। देश इंतज़ार कर रहा है।
उन्होंने भाजपा पर उस वक्त हमला बोला है, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं के विवादित बयानों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना साधते हुए विपक्षी दल के ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए, ‘गायब’ वाले चित्र को लेकर सत्तारूढ़ दल हमलावर है। कांग्रेस ने इस पोस्ट को बाद में हटा दिया था। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
इंदौर में अब प्रदूषण भी होगा कम, बिजली से चलने वाली 100 गाड़ियां जमा करेंगी घर घर से कचरा