• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chun chun ke badla Amit Shah vows revenge in first remarks on Pahalgam attack
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 1 मई 2025 (19:36 IST)

Pahalgam terror attack : पाकिस्तान को अमित शाह की चेतावनी, पहलगाम हमले में शामिल आ‍तंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे

Pahalgam terror attack : पाकिस्तान को अमित शाह की चेतावनी, पहलगाम हमले में शामिल आ‍तंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे - Chun chun ke badla  Amit Shah vows revenge in first remarks on Pahalgam attack
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। पहलगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकी को हम चुन-चुन कर मारेंगे।  शाह ने कहा कि पहलगाम में जो हमारे भाई बहन आतंक के भेट चढ़े उनको श्रद्धांजलि। उनके परिवार से कहना चाहता हूं कि यह दु:ख सिर्फ उनका नहीं पूरे देश का दु:ख है। हम पूरे देश को बताना चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। पहलगाम के हमले की बाद अगर वो समझ रहे है कि ये उनकी जीत है। तो गलत समझ रहे हैं।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है।

अगर कोई कायराना हमला करके समझता है कि उनकी बड़ी जीत है तो समझ लें यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा। Edited by: Sudhir Sharma इनपुट एजेंसियां