शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress stage collapsed during the protest in Bhopal
Last Modified: सोमवार, 10 मार्च 2025 (15:41 IST)

भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी

भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी - Congress stage collapsed during the protest in Bhopal
भोपाल। राजधानी में आज कांग्रेस के विधानसभा घेराव से पहले पार्टी का मंच टूट गया। रंगमहल चौराहे पर बनाया गया मंच अचनाक से टूट गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गए है। मंच जब टूटा तो वहां प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे। जिसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह और सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान के साथ कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना, शैलेंद्र पटेल भी घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल कांग्रेस नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं को देखने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अस्पताल पहुंचे।

दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का एलान किया था। जिसके लिए रंगमहल चौराहे में मंच भी लगाया गया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो रहे थे। इस दौरान जब मंच पर कांग्रेस के नेता पहुंचे थे लेकिन अचानक से मंच टूट गया, जिससे कई कांग्रेस के नेता बुरी तरह घायल हो गए। वहीं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने मंच टूटने को बीजेपी की साजिश बताया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि षडयंत्रकरियों का पता लगाया जाएगा. आप मंच गिरवा सकते हैं, लेकिन कार्यकर्तओं का हौसला नहीं।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर फिर सवाल?-विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस का प्रदर्शन फिर एक बार रस्म अदायगी ही नजर आ रहा है। विधानसभा राज्यपाल के अभिभाषण के बाद आज की निर्धारित कार्यवाही के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित भी हो गई लेकिन कांग्रेस का विधानसभा घेराव शुरु ही नहीं हो सका। इसके बाद जब सभा स्थल पर कांग्रेस नेता जैसे-तैसे एकठ्ठा होने शुरु हुए तब तक मंच ही गिर गया। इसके बाद कांग्रेस नेता चंद कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हे रोक दिया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीत पटवारी और नेता प्रतिपरक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।  
 
ये भी पढ़ें
रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार