शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabad timid approach stuns Wankhede against Mumbai
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (21:31 IST)

वानखेड़े में बासी हैदराबादी बिरियानी, मुंबई के खिलाफ टीम बना पाई सिर्फ 162 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया मुम्बई इंडियंस को 163 रनों का लक्ष्य

MI vs SRH
MIvsSRH अभिषेक शर्मा (40), हाइनरिक क्लासन (37) और ट्रैविस हेड (28) रनों की पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 33वें मैच में मुम्बई इंडियंस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। नौंवे ओवर में हार्दिक पंड्या ने अभिषेक शर्मा को आउट कर मुम्बई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (40) रन बनाये।
इशान किशन (दो) और ट्रेविस हेड (28) को विल जोक्स ने आउट किया। 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने नीतीश कुमार रेड्डी (19) को आउट किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हाइनरिक क्लासन को बोल्ड आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद के बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया। हाइनरिक क्लासन ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (37) रन बनाये।

सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। अनिकेत वर्मा (18) और कप्तान पैट कमिंस (आठ) रन बनाकर नाबाद रहे।मुम्बई इंडियंस के लिए विल जोक्स ने दो विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया