गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sai Sudarshan has kept his basics right feels coach Raman
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (18:00 IST)

उसका क्रिकेट का ककहरा दुरूस्त है, इसी वजह से वह खास है: साइ सुदर्शन पर बोले रमन

उसका क्रिकेट का ककहरा दुरूस्त है, इसी वजह से वह खास है: साइ सुदर्शन पर बोले रमन - Sai Sudarshan has kept his basics right feels coach Raman
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन का मानना है कि युवा साइ सुदर्शन को क्रिकेट के ककहरे की बखूबी समझ है और लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता के कारण वह सफल क्रिकेटर बनेगा।तमिलनाडु के 23 वर्ष के साइ सुदर्शन तकनीक के धनी और एकाग्रचित्त क्रिकेटर हैं।रमन ने PTI(भाषा) वीडियो से कहा ,‘‘ उसका क्रिकेट का ककहरा दुरूस्त है। उसके रवैये में कोई कमी नहीं है और उसके बेसिक्स भी ठीक है। वह लक्ष्य को लेकर समर्पित भी है।’’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और घरेलू टीमों के कोच रह चुके रमन ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ अर्से से उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है। लोगों का ध्यान उस पर गया ह। वह किसी भी स्तर पर या किसी भी टीम के लिये खेल रहा हो, उसने रनों की भूख दिखाई है जो कमाल की है।’’सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये छह मैचों में 329 रन बनाये हैं।

रमन ने कहा ,‘‘ वह लगातार नये स्ट्रोक्स पर काम कर रहा है जो अहम है। अगर आप आईपीएल जैसी शीर्ष स्तरीय स्पर्धा में एक सत्र में सफल होते हैं तो अगले सत्र में आप पर फोकस अधिक होता है। लेकिन साइ हर सत्र में नये शॉट्स पर काम कर रहा है और अपने विकल्पों में भी इजाफा कर रहा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल का मूल लक्ष्य नयी प्रतिभाओं को मंच देना है और वह हो रहा है। दिल्ली का वह लड़का प्रियांश आर्य काफी आक्रामक बल्लेबाज है। उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा।’’
ये भी पढ़ें
नितीश राणा ने जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को सुपर ओवर देने के फैसला का बचाव किया