मुंबई ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
MIvsSRH मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 33वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया।
आज यहां मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा इस फैसले का ओस से बहुत लेना-देना है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और वे टॉस हारने को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस एकादश: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस कप्तान, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी और इशान मलिंगा।