• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Punjab Kings drubs Chennai at Chepuk by Four Wickets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 मई 2025 (00:08 IST)

4 विकेटों से चेन्नई को चेपॉक में हराकर पंजाब ने किया प्लेऑफ से बाहर

चहल की हैट्रिक, अय्यर और प्रभसिमरन के अर्धशतक से पंजाब किंग्स जीता, सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

4 विकेटों से चेन्नई को चेपॉक में हराकर पंजाब ने किया प्लेऑफ से बाहर - Punjab Kings drubs Chennai at Chepuk by Four Wickets
PBKSvsCSK पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

पंजाब किंग्स अब छह जीत से 13 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है।वहीं सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई।

अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया। पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की।

अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए।इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया।

शशांक सिंह को डेवाल्ड ब्रेविस ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर शानदार तरीके से आउट किया। डीप मिडविकेट पर ब्रेविस ने सीमारेखा के अंदर बाहर अंदर होते हुए हवा में शानदार कैच लपका।सीएसके के लिए खलील अहमद और माथिशा पाथिराना ने दो दो जबकि जडेजा और नूर अहमद ने एक एक विकेट झटका।
इससे पहले सैम करन (88 रन) के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बनाए गए अर्धशतक के बावजूद सीएसके चहल (32 रन देकर चार विकेट) की हैट्रिक से 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई।

करन ने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाकर इस सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली तथा टीम को पावरप्ले में तीन विकेट पर 48 रन के स्कोर से अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन का योगदान दिया। करन ने ब्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की मजबूत साझेदारी निभाकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।

16वें ओवर तक सीएसके ने लगभग नौ रन प्रति ओवर की दर से अच्छा प्रदर्शन किया, तब इंग्लैंड के ऑलराउंडर करन ने सूर्यांश शेडगे की गेंदों को धुना। उन्होंने पहली दो गेंदों पर लॉन्ग-ऑफ और डीप स्क्वायर लेग पर छक्के लगाए। फिर तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने इसी ओवर का तीसरा छक्का रोकने के लिए डाइविंग करनी पड़ी।

लेकिन करन ने अपना काम पूरा नहीं किया था और अगली दो गेंदों को गैप से निकालते हुए बाउंड्री लगाई जिससे इस ओवर में सीएसके ने 26 रन बटोरे।

करन के आक्रमण ने पंजाब किंग्स मुख्य गेंदबाज अर्शदीप को वाइड फुल टॉस का सहारा लेने के लिए मजबूर किया जिसके परिणामस्वरूप यह ओवर काफी कसा रहा जिसमें चार रन बने लेकिन इसके लिए उन्हें आठ गेंदें फेंकनी पड़ीं क्योंकि दो वाइड रही थीं।

करन अंततः 18वें ओवर में आउट हो गए। मार्को यानसेन की बाउंसर के नीचे झुकने की कोशिश करते हुए गेंद पर बल्ला छुआ बैठे।चहल को 19वें ओवर तक विकेट नहीं मिला था। एमएस धोनी (11) ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच करा दिया।

फिर चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा (02), पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) के विकेट झटककर हैट्रिक पूरी की। यह इस बाएं हाथ के स्पिनर की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक थी।

सीएसके के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर धीमी जिसमें उनके सलामी बल्लेबाज शेख रशीद (11) और आयुष म्हात्रे (7) बड़ी पारी खेले बिना आउट हो गए।

रशीद ने एक शॉट गलत करने से पहले कुछ आकर्षक शॉट लगाए और तीसरे ओवर में अर्शदीप की गेंद पर शशांक सिंह ने आसान कैच लपका। म्हात्रे मिड-ऑफ को पार करने में विफल रहे जहां श्रेयस ने एक अच्छा कैच लपका और यानसेन को मैच में पहला विकेट मिला।रविंद्र जडेजा (17) ने पहली गेंद से ही आक्रामक इरादे दिखाए लेकिन वह हरप्रीत बरार की गेंद पर कैच आउट हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एटीट्यूड सबसे ऊंची चीज, श्रेयस अय्यर ने खोला सफलता का राज, बताया बॉक्सेस टिक करने का महत्व