• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL robotic canine Champak in troubled waters for copyright breach
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (18:30 IST)

IPL के रोबोटिक कुत्ते चंपक पर हुआ केस, बच्चों की पत्रिका ने कोर्ट में घसीटा

IPL के रोबोटिक स्वान ‘चंपक’ को लेकर बच्चों की पत्रिका ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

IPL के रोबोटिक कुत्ते चंपक पर हुआ केस, बच्चों की पत्रिका ने कोर्ट में घसीटा - IPL robotic canine Champak in troubled waters for copyright breach
बच्चों की पत्रिका चंपक के प्रकाशक दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान पेश किए गए रोबोटिक स्वान का नाम ‘चंपक’ रखने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है।

आईपीएल की प्रचार गतिविधियों के तहत पेश किए गए AI संचालित रोबोट स्वान को प्रशंसकों की वोटिंग के बाद 23 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर चंपक नाम दिया गया, जिसको लेकर बच्चों की पत्रिका ‘चंपक’ के प्रकाशक ने आपत्ति जताई और दावा किया कि यह नाम उसके पंजीकृत और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त ट्रेडमार्क का उल्लंघन है।

बुधवार को मामले की सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने बीसीसीआई को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को निर्धारित की। न्यायालय ने हालांकि नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एकपक्षीय अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया।

वादी की ओर से पेश अधिवक्ता अमित गुप्ता ने दलील दी कि चंपक पत्रिका, जो अपनी पशु-आधारित कहानियों और पात्रों के लिए जानी जाती है, सभी पीढ़ियों के बच्चों के बीच एक घरेलू नाम रही है और बीसीसीआई द्वारा एक व्यावसायिक क्रिकेट आयोजन के दौरान रोबोट इकाई के लिए इस नाम का उपयोग करना स्पष्ट रूप से अनधिकृत उपयोग का मामला बनता है।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें
पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)